जनपद में आज 53 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि आज 30 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिसके बाद ज़िले में कोरोना के एक्टिव केस अब 321 रह गए है।
कहां कितने संक्रमित मिले:-
रेशू विहार से 3, नई मंडी से दो, आदर्श कॉलोनी से एक, सर्राफा बाजार से एक, मिनोचा नर्सिंग होम के पीछे से एक, गांधी कॉलोनी से 5, कृष्णापुरी से एक, रामपुरी से एक, आदर्श कॉलोनी से दो,साकेत से दो, पुरुषार्थी कॉलोनी से एक, कचहरी रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक से दो , भरतिया कॉलोनी से एक, द्वारकापुरी से एक, रेलवे कॉलोनी से एक, पटेल नगर से 3, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, लक्ष्मण विहार से एक, बघरा के मुकुंदपुर से एक, चरथावल से एक, जानसठ के वाजिदपुर और केलापुर से एक -एक,खतौली में 3 भंगेला में एक और शिवपुरी में एक, मोरना में दो, सिसौली में दो, रामपुरी देहात से एक, नया रामपुरी से एक, सुरेंद्रनगर से एक, अलमासपुर से 2 , भंडूर से एक।