मुजफ्फरनगर: आज मिले 55 कोरोना संक्रमित, 10 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 509

जनपद में आज 55 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि आज 10 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमिततों की संख्या 509 हो गई है।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

सिविल लाइन से दो, कंबल वाला बाग से एक, मुजफ्फरनगर s.r.l. से एक, गीता  एंक्लेव से एक, नई मंडी से एक, बचन सिंह कॉलोनी से एक, गंगा रामपुरा से एक,त्यागी  कॉलोनी से दो, घेर खत्ती  से एक, द्वारकापुरी से एक, गांधी कॉलोनी से दो,साकेत से एक, भारतीय स्टेट बैंक कॉलोनी से एक ,साउथ भोपा रोड से 2, साउथ सिविल लाइन से दो , बसंत बिहार से एक और तिरुपति होम से एक, अलमासपुर से 2, ग्राम रई  से एक, गांधीनगर से दो, सीमली से एक, खेड़ी दुधाखेड़ी से एक, बंजारन से एक, अलमासपुर से एक, कमल नगर से एक, कल्याणपुरी से दो और सुजडू से दो, बघरा  के ग्राम नगला पिथौरा से एक, बुढ़ीना  से एक, चरथावल के लौहारी खुर्द से एक, जानसठ की कव्वाल जेल से एक, मीरापुर से एक नंगला कबीर से एक, खतौली  से एक, हुसैनपुर बोपाडा  से 3, बॉयज हॉस्टल से एक, मंसूरपुर से एक, कुंदकुंद बिहार से एक, मोरना में भोपा से एक, खाई खेड़ा से एक, कासमपुर से एक,बेहड़ा गुरु से एक, पुरकाजी के फलौदा से एक और पुरकाजी कस्बे से भी एक पॉजिटिव मिला है।

जबकि, मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज में भर्ती बानो बेगम पत्नी नुसरत का आज निधन हो गया गया है। जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 96 हो गई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here