मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज 6 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिसमें एकता विहार से एक, रामलीला टीला से एक, रोडवेज बस स्टैंड से एक, अंसारी रोड से एक, शिव नगर से एक, बघरा से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि दो लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 58 हो गई है।
मुजफ्फरनगर में 3492 लोगों को लगी कोरोना की डोज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने बताया कि जनपद में आज कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 70 सत्रों का आयोजन किया गया। जिनमें 3492 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया जिनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 3042 लोगों को, 45 वर्ष से अधिक गंभीर बीमारी से ग्रस्त 102 लोगों को, 82 फ्रंटलाइन वर्करों को तथा 41 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई। उन्होंने बताया कि आज 146 फ्रंटलाइन वर्करो तथा 79 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई।