मुजफ्फरनगर में आज 892 कोरोना पॉजिटिव मिले है। 2 लोगों की मौत हो गई, 352 को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद जनपद में एक्टिव केस की संख्या 5353 हो गई है।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में नई मंड़ी से 16, सिविल लाइन से चार, इंदिरा कॉलोनी से नौ, सुभाष नगर से तीन, गांदी कॉलोनी से 18, नुमाइश कैंप से तीन, गऊशाला नंदी रोड़ से 15, घड़ी गडवान से सात, आबुपुरा से तीन, कृष्णापुरी से 18, रामपुरी से सात, केवलपुरी से तीन, द्वारकापुरी से पांच, लद्दावाला से पांच, डीडब्ल्यूएच से तीन, रामलीला टिल्ला से दो, सदर बाजार से दो, आनंदपुरी से दो, मुजफ्फरनगर से 387, रामपुर तिराहा से दो, मिमलाना से एक, एकता विहार से दो, सरवट से तीन, मुजफ्फरनगर से 152, अंकित विहार से दो, रथेड़ी से एक, लछेरा से एक, गांधी नगर से दो, पचेंड़ा से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से आठ, कूकड़ा से तीन, आदर्श कॉलोनी से छः, भरतिया कॉलोनी से पांच, अलमासपुर से छः, एटूजेड से दो, संतोष विहार से तीन, नरा से दो, वास-विकास से एक, बहादुरपुर से दो, वहलना से एक, प्रेमविहार से एक, शांति नगर से एक, सूजड़ू से एक, करीमपुर से एक, किशनपुर से एक, बघरा से 10, बुढ़ाना से 46, चरथावल से 13, जानसठ से 12, खतौली से 72, मोरना से तीन, पुरकाजी से 6, शाहपुर से सात कोरोना पॉजिटिव मिले है।

आज 27 वर्षीय अनिता निवासी बुढ़ाना, 55 वर्षीय संजीव निवासी सिविल लाइन की कोरोना से मौत हो गई।