भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि चीनी मिल मालिक किसान और सरकार को लूटते हैं। मलकपुर मिल से भुगतान के लिए सौ ट्रैक्टर लेकर किसान मोदीनगर जाएं तो तुरंत ही भुगतान हो जाएगा। मिल मालिकों की दूसरी इंडस्ट्री बंद करते ही भुगतान हो जाएगा।

एसएसपी ऑफिस पर धरने पर चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि बजाज शुगर मिल से नियमित भुगतान के लिए 16 हजार किसान और ट्रैक्टर एक महीने के लिए चाहिए। ग्रुप की करीब 750 किलोमीटर दूर अन्य फैक्ट्रियों पर धरना शुरू होगा तो भुगतान हो जाएगा। अब क्रय केंद्रों की पावर भी डीएम से ले ली है। लखनऊ से समाधान नहीं हो रहा है। किसान दिवस बंद कर दिए जाने से समस्या बढ़ गई है, इनकी शुरुआत होनी चाहिए।

ब्लॉक पर नहीं, बल्कि जिला मुख्यालय पर किसान दिवस होने चाहिए। किसान और अधिकारियों के बीच विश्वास से छह घंटे में लखीमपुर खीरी कांड का समाधान निकल गया था। सेना में इसी क्षेत्र के लोग जाते हैं, एशियाई खेलों में सबसे ज्यादा पदक जीते। इस क्षेत्र के लोग जो ठान लेते हैं, वही करते हैं।

किसानों के लिए खुले दरवाजे : एसएसपी
एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि सबको पूरा सम्मान मिलेगा। जो भी समस्या है, हर संभव समाधान कराया जाएगा। संवादहीनता से छोटी-छोटी समस्या बढ़ी थी, हल हो गई है। हम सरकार और आपके बीच की कड़ी हैं। भुगतान में बदलाव आया है।