नोएडा में एक और थप्पड़बाज महिला का वीडियो सामने आया है। गेट खोलने में देरी होने पर महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फेज तीन कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 121 के क्लियो काउंटी सोसाइटी का यह वीडियो बताया जा रहा है। पुलिस ने थप्पड़बाज महिला सुतापा दास के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला प्रोफेसर है।
जानकारी के मुताबिक, जब गार्ड को गेट खोलने में देरी हो गई तो महिला को गुस्सा आ गया। गाड़ी खड़ी करने के बाद महिला ने गार्ड को पास बुलाया और थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। उसने गार्ड को कई थप्पड़ मारे। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने बताया कि गार्ड की शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया। कल महिला की जमानत हो गई।
पहले भी ऐसा ही मामला आया था सामने
इससे पहले भी नोएडा मे ऐसा ही एक मामला सामने आया था। पेशे से वकील भव्या रॉय नाम की एक महिला ने गेट खोलने में देरी होने पर गार्ड के साथ गाली-गलौज की थी। जिसका वीडिया भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। महिला ने वहां मौजूद अन्य गार्डों को भी अपशब्द कहे। एक गार्ड को पकड़कर वह धक्का-मुक्की करती भी दिखाई दी थी।