उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और परिचालन सुधार के तहत कुछ ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव करने का फैसला किया है। रेलवे ने इन ट्रेनों की नई सूची भी जारी कर दी है।

रेलवे के अनुसार, विभिन्न कारणों से पूर्वोत्तर भारत से दिल्ली, आनंद विहार, चंडीगढ़ और अमृतसर की ओर जाने वाली नौ ट्रेनों को उनके नियमित मार्ग के बजाय वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जाएगा। इनमें कामाख्या–दिल्ली जंक्शन (15658), डिब्रूगढ़–लालगढ़ (15909), डिब्रूगढ़–नई दिल्ली (20503 और 12423), कामाख्या–आनंद विहार टर्मिनल (12505), डिब्रूगढ़–चंडीगढ़ (15903), अगरतला–आनंद विहार टर्मिनल (20501), सिलचर–नई दिल्ली (14037) और न्यू तिनसुकिया–अमृतसर (15933) ट्रेनों को 6 और 7 अक्टूबर से न्यू कूचबिहार–मथाभांगा–न्यू चांगराबांधा–जल्पाईगुड़ी रोड–न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग से चलाया जाएगा।

रेलवे ने बताया कि पहले ये ट्रेनें न्यू कूचबिहार–धूपगुड़ी–जल्पाईगुड़ी रोड मार्ग से चलती थीं। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के नवीनतम मार्ग और समय की जानकारी एनटीईएस ऐप या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से अवश्य प्राप्त करें।

इसके अलावा परिचालन कारणों से नई दिल्ली–हसनपुर रोड विशेष ट्रेन (04098) को 7 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है। इसकी वापसी सेवा हसनपुर रोड–नई दिल्ली विशेष ट्रेन (04097) भी 8 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

यदि आप चाहें तो मैं इसका एक संक्षिप्त, अखबार-सम्मत हेडलाइन और लीड भी तैयार कर सकता हूँ ताकि सीधे समाचार पन्ने पर छापने योग्य लगे। क्या मैं कर दूँ?