लखनऊ: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अस्पतालों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में अव्यवस्था पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मरीजों के साथ स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार सही रखने पर भी जोर दिया गया।

समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने निर्देश दिए कि संचारी रोग अभियान की समीक्षा हर दिन शाम को जिला स्तर पर की जाए और नियमित कार्यों की रिपोर्ट हर दिन तैयार कर भेजी जाए। उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति, साफ-सफाई और आपातकालीन सेवाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने को कहा।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जन शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए और टेली-मेडिसिन, ई-हॉस्पिटल सेवाओं और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड्स को मजबूत किया जाए ताकि ग्रामीण और दूरदराज़ के क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

बैठक में उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, परिवार कल्याण और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की। सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख सचिव अमित घोष समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।