जौनपुर शहर के वार्ड संख्या 31 के भाजपा सभासद तहसीन शाहिद के घर पाकिस्तानी बहु आएगी। शुक्रवार की देर शाम को उन्होंने अपने बेटे मो. अब्बास हैदर (26) का निकाह लाहौर निवासी अंदलीप ज़हरा (24) से ऑनलाइन कराया। तहसीन ने बताया कि यह उन्होंने उनके अम्मी और अब्बू के कहे अनुसार कराया है। जल्द ही बहू को अपने घर जौनपुर लाने की तैयारी है। 

भाजपा सभासद तहसीन ने बताया कि उनकी बड़ी बहन राना यासमीन जैदी का निकाह साल 1986 में हुआ था। उनका परिवार पाकिस्तान के लाहौर में रहता है। तहसीन के अम्मी और अब्बू कई वर्ष पहले ही उनसे कहा था कि उनके बेटे का निकाह उनकी बहन के बेटी से कराएं। इसी बात को याद कर उन्होंने अपने बेटे अब्बास का निकाह अपनी भांजी अंदलीप से कराया। अब्बास जौनपुर में ही फि्लपकार्ट में काम करते हैं। वहीं, अंदलीप पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।

वीजा न मिलने के कारण लेना पड़ा फैसला
तहसीन ने बताया कि पहले यह निर्णय हुआ था कि बारात पाकिस्तान जाएगी। लेकिन कई बार वीजा के लिए आवेदन करने के बाद भी वीजा नहीं मिल पाया। उधर उनकी बड़ी बहन राना यासमीन की तबीयत भी खराब चल रही है। तहसीन ने बताया कि पहले विवाह 21 अक्तूबर को होना सुनिश्चित हुआ था। लेकिन बड़ी बहन की तबीयत और अन्य शादियों में रिश्तेदारों की व्यस्तता के चलते शादी ऑनलाइन कराई गई।

इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में हुआ निकाह
भाजपा सभासद तहसीन के बेटे का निकाह शुक्रवार की रात इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में संपन्न हुआ। तहसीन अपने साथ सैकड़ों बारातियों को लेकर पहुंचे और टीवी स्क्रीन पर सभी के सामने ऑनलाइन निकाह करवा दिया। निकाह शिया धर्म गुरु मौलाना महफूज़ूल हसन खान ने कराया।