यूपी के महराजगंज में बेसिक शिक्षा की समस्याओं और बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा के लिए कलक्ट्रेट के एनआईसी में गूगल मीट के जरिए आयोजित ई-चौपाल में एक शरारती व्यक्ति ने लिंक से जुड़कर अश्लील वीडियो दिखा दिया। इस बैठक में डीएम समेत कई बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षक और अन्य लोग मौजूद थे, जिससे असहज माहौल बन गया। इस मामले में बीएसए के आदेश पर बीईओ फरेंदा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना सात अगस्त की है। फरेंदा के बीईओ ने बताया कि ई-चौपाल में विभागीय अधिकारियों के साथ शिक्षा संबंधी समस्याओं पर चर्चा हो रही थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति जाशन जेआर ने लिंक के जरिए अश्लील वीडियो चलाया। वहीं, अर्जुन नामक एक अन्य शख्स ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। इस पर कोतवाली पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत आरोपित जाशन जेआर और अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि आईपी एड्रेस की मदद से आरोपीयों का पता लगाने के लिए साइबर टीम काम कर रही है। जल्द ही आरोपितों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है और आरोपितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।