सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्र संख्या कम होने के कारण बंद किए गए उमरभारी प्राथमिक विद्यालय में अवैध रूप से पीडीए पाठशाला संचालित करने के मामले में सपा नेता पूजा शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने जबरन विद्यालय में घुसकर तालाबंदी तुड़वाई और परिसर में शिक्षण कार्य शुरू कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष मिश्रा ने सैरपुर थाने में दर्ज कराई गई तहरीर में बताया कि एक जुलाई को उमरभारी विद्यालय का विलय पास के बढ़ौली गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में कर दिया गया था। विद्यालय के खाली परिसर की देखरेख के लिए रसोइया मालती को तैनात रखा गया था। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व समाजवादी पार्टी की नेता पूजा शुक्ला ने विद्यालय में जबरन प्रवेश कर ताला खुलवाया और वहां पीडीए पाठशाला का संचालन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।
प्रधानाध्यापक ने मामले की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी, जिसके बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) रामप्रवेश ने बताया कि बिना अनुमति विद्यालय परिसर में प्रवेश कर शिक्षण गतिविधियां चलाना गंभीर मामला है। मामले की जानकारी मिलने पर प्रधानाध्यापक की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट ने पुष्टि की है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।