मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह न होने से आहत फोटोग्राफर ने रविवार को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। साथ ही इस कदम के लिए युवती के परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट से इस बात का खुलासा हुआ है।

दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

राजस्थान के जिला डीग के लाला वली गली मैन बाजार निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि उनके भतीजे उदित (25) की श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास पोतरा कुंड के निकट वीके फिल्म प्रोडक्शन के नाम से फोटोग्राफी की दुकान थी। वह हर सप्ताह घर पर आता था। उन्होंने बताया कि बीते दो साल से उनके भतीजे का चौक बाजार की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उसी लड़की के साथ विवाह करना चाहता था। दो दिन पूर्व उसका युवती से मोबाइल को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि युवती ने उदित की पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उदित का शांतिभंग में चालान कर दिया। परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो वह उदित को अपने साथ घर ले गए।

दुकान में फंदे से लटकी मिली लाश

रविवार सुबह वह गलतेश्वर महादेव का दीपक जलाने के नाम पर घर से चला गया। युवक काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान होने लगे और उसके मोबाइल पर फोन करने लगे। युवक के पिता ने कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद युवक की मां ने उसके पड़ोसी दुकानदार चायवाले के पास फोन किया और दुकान में देखने के लिए कहा। चायवाला जैसे ही दुकान में घुसा तो उसे फंदे पर लटका हुआ उदित का शव दिख गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में युवती के परिजनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही लिखा है कि युवती के परिजनों ने उससे शादी कराने से मना कर दिया था और आए दिन उसे परेशान करते थे। उसे जेल भेजने की भी धमकी देते थे। सीओ सिटी आशना चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच कराई जा रही है।

मां बेहोश होकर जमीन पर गिरी

इधर, बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद मां बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला। मृतक के ताऊ धर्मेंद्र का कहना है कि उनके बेटे ने जिसके लिए जान दी है, उनके खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा। साथ ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराएंगे।