पीलीभीत जिले के जहानाबाद क्षेत्र के निसरा गांव में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के चार बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों ने गांव की एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदकर पिया था। कुछ देर बाद पेट दर्द और उल्टी की शिकायत शुरू हुई, जिससे परिजन घबरा गए और बच्चों को तत्काल शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चे अब भी उपचाराधीन हैं।
मासूम जोया की गई जान, परिजनों में पसरा मातम
जानकारी के अनुसार, निसरा गांव निवासी गुड्डू और जुम्मा के परिवार के बच्चे—जोया (8), हसन (9), अलशिफा (5) और एक अन्य बालक—ने स्थानीय दुकान से कोल्ड ड्रिंक खरीदी थी। पीने के कुछ समय बाद ही चारों बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी।
स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने बच्चों को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान जोया की मौत हो गई। उसकी असमय मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बाकी तीनों बच्चों का इलाज अभी भी चल रहा है।
पुलिस पहुंची, परिजनों ने नहीं दर्ज कराई शिकायत
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है और ना ही किसी पर कोई आरोप लगाया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।