नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभर के 1132 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जा रहा है। इनमें दो को राष्ट्रपति के पुलिस पदक, 275 को वीरता के लिए पुलिस पदक, 102 को विशिष्ठ सेवा के राष्ट्रपति के पुलिस पदक और 753 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने गृहमंत्रालय के प्रस्ताव पर गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में 1132 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके सहराहनीय कार्यो और वीरता के लिए पुलिस पदक अनुमोदित किये हैं। इनमें सीमा प्रहरी के रुप में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के 53 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाना है, जिनमें दो को वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक, पांच को विशिष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक तथा 46 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जा रहा है, इनमें बीएसएफ के डिप्टी कमांडेट सुनील कुमार त्यागी भी शामिल हैं। सुनील त्यागी मुजफ्फरनगर के मोहल्ला आनंदपुरी के रहने वाले हैं। फिलहाल डिप्टी कमांडेंट सुनील त्यागी असम के धुबरी में तैनात हैं।


कहां कहां तैनात रहे सुनील त्यागी
मुजफ्फरनगर के मोहल्ला आनन्दपुरी निवासी सुनील त्यागी वर्ष 1987 में सब इंस्पेक्टर के रुप में बीएसफ में भर्ती हुए थे, जो अपने करियर में पंजाब, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, असम, मेघालय, मणिपुर, कश्मीर और बीएसफ मुख्यालय सीजीओ कांप्लेक्स दिल्ली में तैनात रह चुके हैं। बीएसएफ में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति ने पुलिस पदक को अनुमोदित किया है।