भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सह-कोषाध्यक्ष मनोज पासी ने झूंसी थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों पर उनकी थाने में बंदकर पिटाई करने का आरोप लगाया। मामला तूल पकड़ा तो भाजपाई आक्रोशित हो उठे। रात में महापौर, दो विधायक, एमएलसी और जिलाध्यक्ष समेत भारी पार्टी कार्यकर्ताओं ने झूंसी थाने का घेराव किया। डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया कि घटना के बाद तथ्यों के आधार पर चमनगंज चौकी इंचार्ज संतोष कुमार सिंह, दरोगा शिवराम यादव, जग नारायण और मुख्य आरक्षी पारस यादव को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी गई है। इसके अलावा झूसी थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

सूचना पर एसीपी विमल किशोर मिश्र मौके पर पहुंचे तो सभी ने उनसे वार्ता से इन्कार कर दिया। तब डीसीपी नगर अभिषेक भारती झूंसी थाने पहुंचे। देर रात तक पुलिस अफसरों और भाजपाइयों में वार्ता चलती रही। कोई नतीजा नहीं निकल सका था। भाजपाई झूंसी थानेदार के निलंबन की मांग कर रहे थे।

यमुनापार के पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने बताया कि बुधवार को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनोज पासी के भाई की दीवार बनाने से रोकने झूंसी थाने की पुलिस गई थी। इस पर मनोज पासी व उनके भाई को गाली दी गई। कुछ देर बाद मनोज पासी झूंसी थाने में गालीगलौज को लेकर पूछने थानेदार उपेंद्र प्रताप सिंह के पास पहुंचे तो उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनकी लात-घूसों से पिटाई कर दी।

BJP leader was locked in the police station and beaten by the police, two MLAs, mayor, MLC

इतनी बेरहमी से पीटा कि भाजपाा नेता हो गए बेहोश

पुलिस की पिटाई से वह बेहोश हो गए। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बाद में मनोज पासी ने एक वीडियो के जरिये आपबीती बताई। वीडियो में बताया गया कि उनके सिर के बाल नोचकर पिटाई की गई। वीडियो वायरल होने के साथ ही जानकारी भाजपाइयों को हुई तो खलबली मच गई।

रात आठ बजे महापौर गणेश केसरवानी, फूलपुर विधायक दीपक पटेल, उत्तरी विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेलए पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता झूंसी थाने पहुंच गए। एसीपी विमल किशोर मिश्र थाने पहुंचे तो महापौर और विधायकों ने उनसे बात करने से ही मना कर दिया। तब डीसीपी नगर अभिषेक भारती झूंसी थाने पहुंचे। भाजपाई झूंसी थानेदार उपेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग कर रहे थे।

BJP leader was locked in the police station and beaten by the police, two MLAs, mayor, MLC

डिप्टी सीएम के आगे भाजपा नेताओं की पिटाई का आज उठेगा मुद्दा

भाजपा नेताओं को पीटे जाने का प्रकरण बृहस्पतिवार को यहां पहुंच रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने उठेगा। पार्टी नेताओं ने इसकी तैयारी कर ली है। पहले प्रीतम नगर के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष, फिर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज पासी की झूंसी थाने में हुई पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दोनों बार भाजपा नेता थानों का घेराव कर चुके हैं। पुलिस के इस रवैये से कार्यकर्ता नाराज हैं।

डिप्टी सीएम दोपहर तीन बजे महाकुंभनगर के परेड ग्राउंड में संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंचेंगे। शाम 4:15 बजे पार्टी पदाधिकारियों से मिलेंगे। यहीं पुलिस की पिटाई का मामला उठेगा। पिछले माह भी धूमनगंज पुलिस ने पार्टी के मंडल अध्यक्ष को पीट दिया था। इसके बाद मेयर समेत कई पदाधिकारियों ने थाना घेरा था। इसके बाद दो पुलिसकर्मी निलंबित किए गए थे।

BJP leader was locked in the police station and beaten by the police, two MLAs, mayor, MLC

दो दरोगा और दो सिपाही, थानेदार के भूमिका की होगी जांच

मनोज पासी की पिटाई में देर रात को झूंसी थाने में दो दरोगा और दो सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने मामले की जांच एसीपी विमल किशोर मिश्र को सौंपी है। एसीपी विमल किशोर मिश्र ने बताया कि मारपीट के मामले में आरोपी दो दरोगा और दो सिपाहियों काे निलंबित कर दिया गया है। एसओ उपेंद्र प्रताप सिंह के मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।