प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.  जावेद के दो मंजिला घर को तोड़ा जा रहा है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. इससे पहले प्रयागराज विकास प्राधिकरण(पीडीए) ने जावेद के परिजनों को घर को खाली करने का नोटिस दिया था.  इसके लिए आज सुबह 11 बजे तक समय दिया गया था. समय सीमा बीत जाने के बाद अब बुलडोजर से बिल्डिंग को गिराया जा रहा है. आरोप है मोहम्मद जावेद ने करैली स्थित मकान का निर्माण अवैध तरीके से कराया है. जावेद के घर की इमारत गिराने से पहले पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया. जावेद के घर के सामने भारी संख्या में फोर्स तैनात है.

पीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि जावेद के जेके आशियाना, करेली स्थित मकान को ध्वस्त करने के लिए जेसीबी मशीन और भारी संख्या में पुलिस बल सुबह साढ़े दस बजे ही करेली थाना पर पहुंच गए और दोपहर करीब एक बजे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई. उन्होंने बताया कि जावेद का मकान पीडीए से नक्शा पास कराए बगैर बनाया गया था जिसके लिए उसे 10 मई, 2022 को नोटिस जारी किया गया था और उसे अपना पक्ष रखने के लिए 24 मई, 2022 की तिथि आबंटित की गई थी

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1535907200388190208?s=20&t=HUnrmTxl6vZYrhH1PUmjTg