उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस समय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह अक्सर एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर हमलावर रहते हैं. इसी क्रम में अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्टूल किट का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए यूपी के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है. 

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"भाजपा की ‘स्टूल किट’ की किट-किट से जनता परेशान हैं. ये कोई काम तो करते नहीं हैं, इसीलिए इन्हें ‘बयान मंत्री’ बना दें. दिल्ली-लखनऊ के ओलम्पिक में ये बेचारे गेंद की तरह हैं, दिल्ली का रैकेट इधर से लखनऊ भेजता है, तो लखनऊ का रैकेट दिल्ली. ये हारे हुए हैं और कृपा पात्र मंत्री जी हैं, इसीलिए ये चुपचाप सब सहने पर मजबूर है। ये राजनीतिज्ञ नहीं, राजनीति के शिकार हैं."

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम का बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा था कि दिल्ली का गुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं? सवाल ये है कि इनकी प्रतिष्ठा को ठेस किसने पहुँचाई? कह रहे हैं सामनेवालों से पर बता रहे हैं पीछेवालों को, कोई है पीछे? इसके अलावा उन्होंने कहा था कि लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है, जो दिल्ली-लखनऊ के बीच शंटिंग करता है. ऐसा लग रहा है कि दो राजधानियों के बीच कोई इंटर-सिटी आवागमन सेवा चल रही है.

बता दें कि अखिलेश यादव ने हाल ही में मानसून ऑफर देते हुए कहा था कि 100 विधायक ले आइए और सरकार बना लीजिए. सपा मुखिया अखिलेश यादव के मानसून ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा था कांग्रेस के मोहरा सपा मुखिया अखिलेश यादव 2027 में पराजय सुनिश्चित देख अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. जनता से झूठ बोल कर 2024 में मिली सफलता से वह गुब्बारे की तरह फूल गए, उन्हें 2014/17/19/22 में सपा की पराजय याद रखना चाहिए. 2027 में 2017 दोहरायेंगे.