उत्तर प्रदेश के पलड़ा गांव से लापता हुई एक किशोरी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। परिजनों ने कथित तौर पर किशोरी और उसके प्रेमी को हिमाचल प्रदेश से बरामद किया, जिसके बाद युवक के साथ मारपीट की गई और युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि शव को गांव के पास जंगल में दफना दिया गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय किशोरी 15 जुलाई को अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे प्रेमी युवक सागर के साथ हिमाचल प्रदेश से पकड़कर गांव लाया। रास्ते भर उनके साथ मारपीट की गई। गांव लौटने के बाद दोनों को जंगल स्थित एक नलकूप के पास बंधक बनाकर रखा गया। वहीं, सागर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। सागर के पिता रामपाल के हस्तक्षेप और विनती के बाद युवक को छोड़ दिया गया, लेकिन किशोरी को परिजनों ने नहीं छोड़ा।
रामपाल ने आरोप लगाया है कि उसे पुलिस में शिकायत करने से रोका गया और धमकियां दी गईं। भय के चलते उसने अगले दिन अपने बेटे को पुसार बस स्टैंड पर छोड़ दिया। रामपाल का कहना है कि किशोरी की हत्या उसके परिजनों ने कर दी और शव को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया।
घटना के बाद से सागर भी लापता बताया जा रहा है। इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को कब्र से निकालने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।