रायबरेली। दिशा की बैठक के दौरान मंगलवार को सांसद राहुल गांधी के सामने रायबरेली में महिला संरक्षण और सुरक्षा योजनाओं की पोल खुल गई। डीएम हर्षिता माथुर जब जिले में महिला संरक्षण-सुरक्षा योजनाओं का बखान किया तो राहुल ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया। इस दौरान हेल्पलाइन नंबर से किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। इस पर राहुल बोले-मेरा ही फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी।

सांसद राहुल गांधी पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन शामिल हुए। बैठक शुरू हुई तो विकास योजनाओं के बंडल खोले गए और एजेंडा नंबर सात के तहत महिला संरक्षण और सुरक्षा योजना का बिंदु उठा। इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया। उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया। सीधे सेंटर पर इसी अवधि के दौरान 1506 मामले आए और सभी का निस्तारण किया गया।

इसी तरह 766 मामलों का फालोअप किया गया, जिसमें 137 का निस्तारण हो चुका है। जिले में मिशन शक्ति 0.5 और वन स्टाप सेंटर के जरिए महिला सुरक्षा और संरक्षण की कवायद की जा रही है। इतना सुनने के बाद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से डायल 181 को कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इस पर वह हंस पड़े और बोले कि मेरा फोन नहीं उठा तो कैसी सुरक्षा है आपकी, इसे देखिए।

राहुल से न मिल पाने पर भड़के कांग्रेसी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दिशा की बैठक में शामिल होने सुबह अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे तो कांग्रेस के पदाधिकारी उनसे मिलने के लिए उमड़ पड़े। हालांकि, पुलिस की सख्ती के चलते ये अपने नेता से नहीं मिल पाए। इससे ये खासे नाराज नजर आए। बाद में डीएम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सभी को शांत कराया। राहुल से मिलने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह करीब 10:20 बजे डिग्री कॉलेज चौराहे पर जमा थे। जब 10:50 बजे राहुल गांधी डिग्री कॉलेज चौराहा पहुंचे तो पुलिस ने सुरक्षा घेरा इस तरह बनाया गया कि बैरिकेडिंग पार कर कोई चौराहे तक नहीं पहुंच सका। इस पर कांग्रेस नेताओं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, जब शहीद चौक स्मारक का जब राहुल गांधी ने उद्घाटन किया तो कांग्रेस के कुछ बड़े पदाधिकारियों ने उनसे मिलने के लिए बीर बाबा मंदिर के बगल से बने रास्ते से स्मारक तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने रोक लिया।

राहुल ने चुरुवा हनुमान मंदिर में किया दर्शन-पूजन

सांसद राहुल गांधी का काफिला मंगलवार सुबह 10:09 बजे लखनऊ से रायबरेली की सीमा पर सिंहद्वार स्थित चुरुवा हनुमान मंदिर पर रुका। कार से उतर कर राहुल ने लोगों का अभिवादन किया और मंदिर के अंदर चले गए। वहां उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना की। करीब 10 मिनट बाद वे यहां से निकल गए। बछरावां पहुंचने पर कस्बे के मुख्य चौराहे पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश चौधरी, कृपाशंकर शुक्ला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।