राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की दिशा बैठक में कहासुनी, वीडियो वायरल

रायबरेली में आयोजित दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच नोकझोंक हो गई। बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बैठक के बाद बताया कि राहुल गांधी अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि दिशा के नियमों के तहत केवल निर्धारित 43 कार्यक्रमों पर ही बातचीत होगी। दिनेश ने कहा कि यदि विषय बैठक की परिधि में रहेगा तो राहुल गांधी अध्यक्ष हैं, लेकिन उससे बाहर की चर्चा संभव नहीं है।

जिले के विकास को लेकर मंत्री का बयान
मंत्री ने कहा कि वह, राहुल गांधी और किशोरीलाल शर्मा सभी जिले के विकास के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। बैठक में जिन योजनाओं की प्रगति धीमी पाई गई, उनमें तेजी लाने की बात कही गई। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों की भूमिका विकास कार्यों में अहम है।

कुर्सी का आकार बना चर्चा का विषय
बैठक में राहुल गांधी की कुर्सी छोटी और राज्यमंत्री की कुर्सी बड़ी होने पर भी खूब चर्चा हुई। इस पर दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “हमारी लंबाई उनसे ज्यादा है, लेकिन वे बड़े नेता हैं। राहुल अपनी पार्टी के मालिक हैं और हम तो अपनी पार्टी के छोटे कार्यकर्ता हैं। जब वे मेरे बगल में बैठते हैं तो ईश्वर की कृपा से मैं उनसे कुछ बड़ा दिखता हूं।”

चाय पर निकला मजाक
बैठक के दौरान सभापति राहुल गांधी को चाय परोसी गई। इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने डीएम से मजाक में पूछा कि क्या दिशा की गाइडलाइन में सिर्फ अध्यक्ष को ही चाय पीने की अनुमति है? इस पर राहुल गांधी मुस्कुराते हुए बोले, “इन्हें दो-तीन कप चाय दीजिए।” जब अतिरिक्त चाय आई, तो राहुल ने हंसते हुए कहा, “इनके सामने दो कप रख दीजिए।” राहुल ने मंत्री को बिस्किट भी ऑफर किया। तभी एक विधायक ने मजाक किया कि क्या केवल मंत्री को ही दो-दो कप मिलेंगे, विधायकों को नहीं? इस पर बैठक में ठहाके लग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here