औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर मोरी गेट स्थित एक गोदाम में छापा मारा, जहां 17.72 लाख रुपये मूल्य की अवैध दवाइयां बरामद की गईं। छापे के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरा आरोपी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहा।

तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़ी गई दवाओं का एक सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, डीएम जोगिंदर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोरी गेट स्थित एक गोदाम में अवैध कफ सिरप रखा गया है। डीएम के निर्देश पर औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे। छापे के दौरान गोदाम से कंडक्टस टीआर 100 एमएल कफ सिरप की 11,893 बोतलें बरामद की गईं।

मुकेश कुमार ने बताया कि यह कफ सिरप एनडीपीएस एक्ट के तहत अवैध श्रेणी में आता है और इसका बाजार मूल्य लगभग 17.72 लाख रुपये है। पुलिस ने अब्दुल कादिर निवासी करीमपुर गरबी और एहसान नूरी निवासी परसुपुरा, टांडा को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी अनीश निवासी नूरी गेट भागने में सफल रहा।

इसके बाद औषधि निरीक्षक ने कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। मुकेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने और विवेचना पूरी होने के बाद मामला सक्षम न्यायालय में दायर किया जाएगा।