मुजफ्फरनगर। राना स्टील पर जांच के लिए पहुंची मेरठ की डीजीजीआई और जीएसटी टीम का घेराव कर धक्का-मुक्की की गई। पथराव कर गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गई। टीम के साथ बदसलूकी हुई। पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना, पूर्व सांसद कादिर राना के भतीजे सद्दाम राना और बेटियों सादिया और सारिया को गिरफ्तार कर लिया।
बृहस्पतिवार दोपहर जीएसटी टीम मेरठ रोड पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में राना स्टील पहुंची। मुख्य गेट नहीं खोले जाने के कारण टीम आधा घंटा सड़क पर खड़ी रही। इस दौरान फैक्टरी की दीवार कूदकर भागने का प्रयास कर रहे पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद को टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने टीम का विरोध शुरू कर दिया।
घेराव कर हमला किया गया। महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की गई। उग्र व्यवहार कर जांच टीम की गाड़ी पर पथराव कर शाह मोहम्मद को छुड़ाने का प्रयास किया गया। सैंकड़ों कर्मचारी एकत्र हो गए।
पूर्व सांसद कादिर राना, पूर्व विधायक शाहनवाज राना समेत परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए। हंगामा बढ़ने पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह मामला संभाला। पूर्व विधायक के अलावा पूर्व सांसद के बेटे और दो बेटियों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीजीजीआई के इंटेलीजेंस ऑफिसर कौशल कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
तीन नामजद, 300 अज्ञात पर केस
पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना, पूर्व सांसद कादिर राना की बेटी सादिया और सारिया को नामजद किया है। जाकिर राना के बेटे सद्दाम राना को भी गिरफ्तार किया है। उधर, शाह मोहम्मद से जीएसटी की टीम जानकारी जुटा रही है। तीन नामजद और 300 अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
शाहनवाज और सद्दाम जेल गए, कादिर की बेटियों को जमानत
बचाव पक्ष ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया। प्रभारी सीजेएम आकांक्षा गर्ग ने सुनवाई करते हुए पूर्व सांसद कादिर राना की बेटी सादिया एवं सारिया की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। जबकि पूर्व विधायक शाहनवाज राना और सद्दाम राना की जमानत अर्जी खारिज हो गई, जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज हो जाने के बाद बचाव पक्ष शुक्रवार को सेशन कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करेगा।