उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर चल रहे आंदोलनों के बीच अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आयोग ने अभी इसका संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है, जिसके अनुसार कुल 1,516 पदों पर नियुक्तियां होंगी। विस्तृत विज्ञापन भी 12 अगस्त को जारी किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर तय की गई है। आवेदन शुल्क बैंक के माध्यम से जमा करना होगा।
इससे पहले दिसंबर 2020 में भी इस भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ था, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी। इस बार 1,471 पद राजकीय इंटर कॉलेजों में हैं, जिनमें 777 पुरुष और 694 महिला वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा, माध्यमिक विद्यालयों में 43 और जेल प्रशिक्षण विद्यालय में 2 पद भरे जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया
- UPPSC की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर OTR टैब पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 2 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। उम्मीदवार का जन्म 1 जुलाई 2004 के बाद और 2 जुलाई 1985 से पहले नहीं होना चाहिए।