टीजीटी-पीजीटी और प्राचार्य के हजारों पदों पर भर्ती जल्द, अधियाचन को मंजूरी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT), प्रवक्ता (PGT) और प्राचार्य पदों की भर्ती की प्रक्रिया को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में ई-अधियाचन प्रारूप को अंतिम स्वीकृति दे दी गई। अब भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने की संभावना है।

टीजीटी-पीजीटी के 30 हजार और प्राचार्य के 4 हजार पदों पर होगी भर्ती

आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा निदेशालयों द्वारा प्रस्तुत ई-अधियाचन प्रारूप पर विस्तार से चर्चा हुई। एनआईसी को पोर्टल तैयार करने का दायित्व सौंपा गया है, जिसकी समयसीमा 10 से 15 दिन तय की गई है। इस बीच विभाग रिक्त पदों का ब्योरा एकत्रित करेंगे।

आयोग को अगस्त तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से TGT, PGT और प्राचार्य के लगभग 34,000 पदों की जानकारी प्राप्त होने की संभावना है, जिसके आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

869 असिस्टेंट प्रोफेसर की भी होगी भर्ती

बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधियों ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 869 पद रिक्त हैं। सहायक निदेशक प्रो. बीएल शर्मा ने जानकारी दी कि जैसे ही पोर्टल तैयार होगा, इन पदों के लिए ई-अधियाचन आयोग को भेज दिया जाएगा।

महाविद्यालयों में प्राचार्य के 100 पदों की भर्ती भी प्रस्तावित

इसके अतिरिक्त महाविद्यालयों में प्राचार्य के लगभग 100 पदों का विवरण एकत्र किया जा रहा है। संबंधित कॉलेजों से रिक्त पदों की सूची मिलने के बाद आयोग को अधियाचन भेजा जाएगा।

बेसिक और अटल विद्यालयों की भर्ती में थोड़ा और समय लगेगा

परिषदीय विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया भी नियोजन में है। बेसिक शिक्षा विभाग ने बताया कि आरक्षण से जुड़े मुद्दों का समाधान किया जा रहा है, जिसके पश्चात ई-अधियाचन तैयार किया जाएगा। इसी प्रकार अटल आवासीय विद्यालयों व प्रशिक्षण सेवा योजन निदेशालय के अंतर्गत नियमावली में आवश्यक संशोधनों के बाद रिक्त पदों का ब्योरा उपलब्ध कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here