भारतीय खेल जगत में निजी रिश्तों में दरार की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और परुपल्ली कश्यप के अलगाव की खबर के बाद अब जानी-मानी महिला पहलवान दिव्या काकरान ने अपने वैवाहिक संबंधों के अंत की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक संदेश साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने पति सचिन प्रताप सिंह से तलाक लेने का निर्णय लिया है।

दिव्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे कठिन और भावनात्मक दौर रहा है, जिसमें उन्होंने दर्द, आत्मचिंतन और आत्मबल की परीक्षा को नज़दीक से महसूस किया। उन्होंने लिखा, “यह निर्णय आसान नहीं था, लेकिन इसमें मुझे स्पष्टता, आत्मविकास और उस शक्ति की अनुभूति हुई जो मुझे खुद नहीं पता थी।”

अपने संदेश में दिव्या ने यह भी उल्लेख किया कि वह इस नई शुरुआत को सम्मान और उम्मीद के साथ अपना रही हैं और धीरे-धीरे स्वयं को संवार रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी ज़िंदगी ऐसे मोड़ पर ले आती है जिसकी हम कल्पना नहीं करते, लेकिन इस सच्चाई को स्वीकार करना ज़रूरी होता है।

दिव्या ने अपने परिवार और खासकर माता-पिता के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके जीवन के हर फैसले में उनके परिजन हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं।

खेलों में संघर्ष के बावजूद सफलता की मिसाल बनीं दिव्या

दिव्या काकरान कई बार सार्वजनिक मंचों से महिला खिलाड़ियों के सामने आने वाली चुनौतियों को बेबाकी से उजागर कर चुकी हैं। निजी जीवन के उतार-चढ़ाव के बावजूद उन्होंने एशियन गेम्स समेत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है। उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट ने खेल जगत और प्रशंसकों के बीच भावनात्मक प्रतिक्रिया उत्पन्न कर दी है।