बरेली/लखनऊ: भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने शनिवार को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि देश के हर विश्वविद्यालय में आरएसएस का इतिहास पढ़ाया जाना चाहिए, ताकि युवा संगठन की भूमिका और योगदान को समझ सकें।
बरेली में हुई हिंसा पर बोलते हुए अपर्णा ने कहा कि दंगा फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान का समर्थन करने वालों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।
लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर राहुल गांधी को भगवान राम से जोड़ने वाले बैनर पर तंज कसते हुए अपर्णा ने कहा कि ऐसा करने वाले लोग गलतफहमी में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह देश के खिलाफ कार्य कर रहे हैं और भारत की छवि को नुकसान पहुँचा रहे हैं।
'आई लव मोहब्बत' मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह धार्मिक विषय है और हर व्यक्ति को अपने धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार है। अपर्णा ने स्पष्ट किया कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और किसी एक धर्म के आधार पर नहीं चल सकता।
भविष्य की राजनीति पर अपनी बात रखते हुए अपर्णा यादव ने दावा किया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने की संभावना है।