उन्नाव- सांसद साक्षी महाराज ने गदनखेड़ा स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टैरिफ बढ़ोतरी के मुद्दे पर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अब देश का नेतृत्व मौनी बाबा नहीं, बल्कि 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। उनका कहना था कि दुनिया में अगर किसी ने अमेरिका को चुनौती दी है तो वह भारत है। ट्रंप भूल रहे हैं कि मोदी झुकने वाले नहीं, बल्कि दूसरों को झुकाना जानते हैं।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव के ‘वोट चोरी’ संबंधी बयान पर साक्षी महाराज ने कहा कि सत्ता से दूर विपक्ष की स्थिति उस मछली जैसी है जो पानी के बिना तड़प रही हो। उनका आरोप था कि देश के इतिहास में पहली बार संसद को 15 दिन तक बाधित किया गया है। सरकार हर मुद्दे पर जवाब देने को तैयार है, लेकिन विपक्ष सुनने को तैयार नहीं। उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष मिलकर लोकतंत्र को कमजोर करने का काम कर रहा है।
दुश्मन से भी संवाद जरूरी
साक्षी महाराज ने कहा कि सदन बाधित करने के लिए विपक्ष के पास ठोस मुद्दे नहीं हैं। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह पर आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भी उन्होंने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रहित में निर्णय लेती है और दुश्मन से भी संवाद के रास्ते बंद नहीं किए जाते। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि रावण द्वारा सीता हरण के बावजूद भगवान राम ने संवाद बनाए रखा था। साक्षी महाराज ने टिप्पणी की कि संजय सिंह को उपचार की आवश्यकता है।