गुन्नौर कस्बे की अबू वकर मस्जिद पर मगरिब की नमाज के बाद वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान एक समुदाय के दो पक्ष भिड़ गए। एक पक्ष ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने पर दूसरे पक्ष के युवक को तमंचे की बट मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।

पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेजा। कस्बा निवासी जाहिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शाम चार बजे करीब अपना टीवी ठीक कराने मुबीन मिस्त्री के घर गया था। जब वह मिस्त्री के घर से बाहर निकला तो उसकी पहचान के दो युवकों के साथ अन्य पांच युवकों ने उसे घेर लिया। इसके बाद गाली गलौज व मारपीट करने लगे। पीड़ित का कहना कि उनके साले ने वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में पोस्ट डाली थी।

जिस कारण उन युवकों ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही उस पर तमंचे से फायर किया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। आरोप है कि युवकों ने उसे तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली है। एक पक्ष की तहरीर मिली है।

बालिका के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक को भेजा जेल
धनारी में सात वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बाबू राम गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी।

जिसमें कहा था कि उसकी बेटी कक्षा तीन की छात्रा है। वह घर के सामने खेल रही थी। तभी ट्यूशन पढ़ाने वाला युवक मोनू पीड़ित के घर के पास से गुजर रहा था। उसने बच्ची को अकेला पाकर उसे गोद में उठा लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। बेटी के रोने पर शिक्षक मौके से भाग निकला।

घर पहुंचकर बालिका ने परिजनों को आपबीती बताई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की आरोपी को बुधवार को गांव उधरनपुर अजमत नगर के पास बने पुल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसका जेल भेज दिया गया।