केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के दूसरे भाई का भी कोरोना से दु:खद निधन

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के एक और तहेरे भाई राहुल बालियान का कोरोना से निधन हो गया है। चार दिन पहले ही उनके दूसरे भाई और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जितेंद्र बालियान का कोरोना से निधन हो गया था।

केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के तेहरे भाई राहुल बालियान (62 वर्ष) निवासी कुटबी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। चार दिन पहले 18 मई को राहुल बालियान के छोटे भाई जितेंद्र बालियान का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। जितेंद्र बालियान कुटबी के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान थे। पंचायत चुनाव के दौरान राहुल बालियान और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जितेंद्र बालियान कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालत गंभीर होने पर दोनों को ऋषिकेश एम्स में 24 अप्रैल को भर्ती कराया गया था।

बता दें कि 18 मई को जितेंद्र बालियान का निधन हो गया। राहुल बालियान भी वेंटिलेटर पर थे। आज शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉक्टर संजीव बालियान आज सुबह से ही ऋषिकेश में मौजूद थे। राहुल बालियान का अंतिम संस्कार आज शाम को गांव कुटबी में किया जाएगा। राहुल बालियान राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर के प्रबंधक थे। चार दिन के भीतर केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के दो भाइयों का निधन होने से गांव और क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

देहात परिवार इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दारुण कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here