भाजपा नेता की माता की तेरहवीं में देशभर से पहुंचे वरिष्ठ नेता, नगीना में सुरक्षा चाक-चौबंद

बिजनौर जिले के नगीना में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता श्रीमती भाग्यवती देवी के तेरहवें दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से वरिष्ठ नेताओं का नगीना पहुँचना शुरू हो गया है।

यह श्रद्धांजलि सभा बुधवार को दोपहर 12 बजे धामपुर रोड स्थित स्वास्तिक गार्डन में आयोजित की जाएगी। इससे पहले, पारंपरिक तेरहवीं अनुष्ठान धर्मपाल सिंह के पैतृक गांव हुर्रनंगला में प्रारंभ हो चुका है।

सूत्रों के अनुसार, इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सूचना आयुक्त चौधरी राजेंद्र सिंह समेत केंद्र और राज्य सरकार के अनेक मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हो सकते हैं। अनुमान है कि कुल मिलाकर 10,000 से अधिक लोग कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं।

इतनी बड़ी संख्या में लोगों की संभावित उपस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ की हैं। स्वास्तिक गार्डन के आसपास के बाजारों को अस्थायी रूप से बंद कराया गया है, और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इस हाई-प्रोफाइल आयोजन की निगरानी स्वयं जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान कर रहे हैं। वहीं, पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश से आने वाले नेताओं की आगवानी रेलवे स्टेशनों पर कर रहे हैं।

नगर में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं, और श्रद्धांजलि सभा को लेकर आम नागरिकों के बीच भी भारी उत्सुकता देखी जा रही है कि कौन-कौन से बड़े नेता इस आयोजन में शिरकत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here