अयोध्या जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान बीकापुर के सराय भनौली निवासी शालिग राम (51) के रूप में हुई। उनके परिवार ने बताया कि शालिग राम बावर्ची का काम करते थे और हाई शुगर के मरीज थे।
शालिग राम को पहले अयोध्या धाम के श्रीराम अस्पताल से रेफर किया गया और जिला अस्पताल में मनो रोगी होने के आधार पर भर्ती कर लिया गया। हालाँकि, वह मनो रोगी नहीं बल्कि डायबिटीज के मरीज थे। परिवार के अनुसार, उन्हें हाथ-पाँव बांधकर एक खाली वार्ड में रखा गया, जहाँ कोई अन्य मरीज नहीं था। उनके सामने खाना तो रखा गया था, लेकिन बंधी हालत में वह खाना नहीं खा पाए।
परिवार ने अस्पताल की इस लापरवाही पर रोष जताया। वे सवाल उठा रहे हैं कि हाथ-पाँव बंधे रहने के कारण मरीज भूख लगने के बावजूद खाना नहीं खा सके और आखिरकार उनकी मौत हो गई। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस मामले की जांच की मांग करते हुए स्थानीय लोग और परिवारजन प्रशासन से जवाबदेही की अपेक्षा कर रहे हैं।