शाहजहांपुर: धार्मिक पुस्तक जलाने से तनाव, गुस्साए लोगों ने की आगजनी

शाहजहांपुर में चौक कोतवाली क्षेत्र में बेरी चौकी के पास स्थित धार्मिकस्थल के अंदर घुसकर धार्मिक किताब जलाने से इलाके में तनाव फैल गया। घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे की है। शाम को घटना की जानकारी मिलने पर धार्मिकस्थल के बाहर तमाम लोग एकत्र हो गए।

भीड़ लगने से जाम लग गया। एसपी सिटी संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की। लेकिन भीड़ ने दो होर्डिंग में आग लगा दी और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here