उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी लोकसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला होने का आसार लग रहा था, लेकिन कांग्रेस ने यहां पर शानदार प्रदर्शन किया और वह यह सीट बीजेपी से झटकती दिख रही है.बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतरीं निवर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव में लगातार पीछे चल रही हैं. कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे किशोरी लाल शर्मा बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. बसपा की ओर से मुकाबले में उतरे नन्हे सिंह चौहान कुछ खास नहीं कर पाए.
अमेठी सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग हुई थी. यहां कुल 54.34 फीसदी वोट पड़े. साल 2019 में भी इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. उस समय बीजेपी के टिकट पर स्मृति ईरानी बड़ी मुश्किल से चुनाव जीत पायी थीं. उन्हें कुल 4 लाख 68 हजार वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के टिकट पर राहुल गांधी 4 लाख 13 हजार 394 वोट पाकर भी 55 हजार वोटों से चुनाव हार गए थे.
ति ईरानी अमेठी में अपना बूथ भी नहीं बचा पाईं. वह 1.25 लाख वोट से पीछे चल रही हैं.
किशोरी लाल की बढ़त अब 118471 वोटों की हो गई है.
अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा ने कहा कि अमेठी की जीत गांधी परिवार की जीत है. ये अमेठी की जनता की जीत है. असली काम यहां की जनता ने किया है, प्रियंका गांधी तो बहुत दिन यहां रही हैं. मैं उनके विश्वास पर खरा उतरा हूं.
किशोर लाल शर्मा ने किया ट्वीट