उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रसौली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब लखनऊ से आईं दो एंबुलेंस और एक निजी वैन से लगभग 20–25 युवक गांव में उतरे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना का नेतृत्व गांव की एक युवती के दामाद ने किया, जो शादी के एक महीने बाद पहली बार ससुराल पहुंचा था। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें हमलावरों को एंबुलेंस से उतरते और ग्रामीणों के साथ झड़प करते देखा जा सकता है।
घटना की पृष्ठभूमि में तेज रफ्तार वाहन का विवाद
पीड़ित पक्ष के अनुसार, गांव निवासी नईमा बानो ने 20 जून को अपनी बेटी जोया की शादी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र के निवासी मोहम्मद दानिश से की थी। बताया गया कि शादी के बाद से दानिश गांव की गलियों में तेज गति से वाहन चलाता था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार उसे टोका था। बुधवार को इसी बात पर विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया था।
हमलावरों ने कहा- "देखता हूं कौन रोकता है"
घायलों में शामिल जुबैर ने बताया कि गुरुवार को दानिश तीन एंबुलेंस और एक वैन में 20–25 लोगों को लेकर गांव पहुंचा और उतरते ही लाठी-डंडों, लोहे की चेन और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में दोनों पक्षों के करीब दस लोग घायल हुए हैं, जिनमें छह की हालत गंभीर है। बचाव में आए ग्रामीणों को भी नहीं छोड़ा गया और उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया।
दानिश ने भी लगाए गंभीर आरोप
घटना में घायल मोहम्मद दानिश ने जिला अस्पताल में दावा किया कि गांव के युवक उसकी साली और अन्य बहनों के साथ अशोभनीय व्यवहार करते थे। उसी बात को समझाने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ गांव आया था, जहां उस पर हमला किया गया।
वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एंबुलेंस गांव के बीच खड़ी हैं और लोग मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने इसे सुनियोजित हमला बताते हुए हत्या के प्रयास, बलवा समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।