उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के पीछे सपा का हाथ हो सकता है। उन्होंने आशंका जताई कि सपा अपने लोगों को कांवड़ियों के वेश में भेजकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रही है।
मौर्य ने कहा, "जहां कहीं भी कांवड़ यात्रा की आड़ में अशांति फैलाने की कोशिश हो रही है, वह सीधे तौर पर यात्रा को बदनाम करने का प्रयास है। मेरा शक है कि समाजवादी पार्टी जानबूझकर अपने समर्थकों को इस उद्देश्य से भेज रही है।"
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी कानून के अनुसार कार्रवाई करती है और यही वजह है कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को इससे परेशानी होती है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव और तोड़फोड़ से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी संदर्भ में अब डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी को कठघरे में खड़ा किया है।