लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पार्टी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा (Ravidas Mehrotra) को लखनऊ लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है।

प्रभारी के तौर पर वह लखनऊ में बूथ कमेटियों के गठन व जनता के बीच जाकर प्रचार कराने का काम देखेंगे। पार्टी अब तक 50 लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी बना चुकी है।

माना जा रहा है कि कुछ लोकसभा क्षेत्रों में बनाए गए प्रभारियों को पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दे सकती है।