उत्तर प्रदेश में उप चुनाव हो रहे हैं. इस बीच मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान हिंसा भड़क गई. ककरौली में बस स्टैंड के पास पुलिस टीम पर छतों पर से पत्थर फेंके जा रहे हैं. पथराव से पहले किसान इंटर कॉलेज में मतदान करने पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि उन लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड और वोटर कार्ड सहित अन्य दस्तावेज होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया जा रहा है.
पुलिस जवान और थाना प्रभारी घायल
खास बात है कि जिस क्षेत्रों से पथराव हुआ, वे मुस्लिम बहुल इलाके हैं. पथराव में सिपाही विक्रांत घायल हुए हैं. उनके हाथों में चोट लगी है. थाना प्रभारी राजीव शर्मा और कॉन्सटेबल शैलेंद्र भाटी भी घायल हो गए हैं. पथराव के बाद एसएसपी अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से बात भी की. पुलिस बल के साथ अधिकारी मतदान स्थल पर भी पहुंचे.
शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए मतदान
जानकारी के अनुसार, दो पक्षों के बीच विवाद था, जिसे रोकने का प्रयास किया गया. कुछ लोगों ने इस दौरान पथराव कर दिया. हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ शक्ति का इस्तेमाल किया गया. शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए मतदान कराया जा रहा है.
सांसद ने लगाए यह आरोप
सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में सांसद ने पुलिस और प्रशासन पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाता को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया. सांसद के बेटे और विधायक पंकज मलिक ने ककरौली घटना को लोकतंत्र की हत्या बताया. सांसद ने आरोप लगाया कि ककरौली के साथ-साथ तुल्हैड़ी, कैथोड़ा और जौली में भी मतदाताओं को रोका गया है.
इसके अलावा, रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने आरोप लगाया कि कादिर राणा फर्जी मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को बाहर से बुलाकर मीरापुर में ठहराया गया है. फर्जी वोट डाला जा रहा है. चुनाव आयोग सहित जिला निर्वाचन अधिकारी से उन्होंने शिकायत की है.
बता दें, मीरापुर सीट पर कुल 3.23 लाख मतदाता है, इनमें 1.71 लाख पुरुष और 1.52 लाख महिला मतदाता है. सभी सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है.