हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में स्थित गांव रतिभानपुर के संविलियन विद्यालय में शुक्रवार को उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कुछ छात्रों ने कक्षा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर न पाकर आपत्ति जताई। छात्रों का कहना है कि प्रधानाध्यापक ने दीवार से तस्वीर हटाकर उसे मेज की दराज में रख दिया था। विरोध के बाद उन्होंने फिर से तस्वीर को वापस दीवार पर लगाया।
छात्रों का आरोप है कि आपत्ति जताने पर प्रधानाध्यापक ने उनके साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर जब छात्र प्रधानाध्यापक के कक्ष में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि आमतौर पर लगी रहने वाली अंबेडकर जी की तस्वीर दीवार से नदारद थी। जब छात्रों ने इसका कारण पूछा, तो प्रधानाध्यापक ने पहले टालने की कोशिश की, फिर दराज से तस्वीर निकालकर दोबारा लगा दी।
खंड शिक्षा अधिकारी विजय चौहान ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। पूरी रिपोर्ट तैयार कर बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है, आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।