सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर से जान को जोखिम में डालकर खतरनाक स्टंट किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। करीब 35 सेकंड के वीडियो में कार चालक ने एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक को रुकने के लिए मजबूर कर दिया। 

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर बीच सड़क पर कार को गोल-गोल घूमाकर स्टंट करते हुए देखकर वाहन चालक खुद ही रुक गए। इस वजह से आधे घंटे से अधिक समय तक सेक्टर-125 के पास जाम रहा। वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया व नोएडा कमिश्नरेट पुलिस व ट्रैफिक विभाग को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद नंबर की पहचान कर ट्रैफिक विभाग ने 55,000 का चालान काटा है। कार से स्टंट करने वाले आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।