डिप्टी सीएम केशव-मौर्य और ब्रजेश पाठक की अचानक मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चाओं की लहर

सपा से निष्कासन के बाद पूजा पाल की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात ने राजनीतिक अटकलों को बढ़ा दिया है। इसी बीच सोमवार को उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की अचानक मुलाकात ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया। दोनों नेताओं की बातचीत के दौरान चेहरे की भाव-भंगिमा को लेकर राजनीतिक गलियारों में समीक्षा शुरू हो गई।

भाजपा में क्षत्रिय और ब्राह्मण विधायकों की अलग-अलग बैठकों को लेकर पहले से ही चर्चाओं का दौर जारी है। पूजा पाल प्रकरण ने इस बहस में और इजाफा कर दिया है। उपमुख्यमंत्रियों की यह अचानक मुलाकात सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष में भी हलचल पैदा कर गई।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को विभागीय कार्यक्रम खत्म होने के बाद ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य के आवास सात कालीदास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। मुलाकात के बाद ब्रजेश पाठक ने इसे केवल शिष्टाचार मुलाकात बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो ने राजनीतिक चर्चाओं को और तेज कर दिया।

पिछले साल भी दोनों डिप्टी सीएम की सक्रियता अचानक बढ़ी थी और उन्हें दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन उस समय कारण स्पष्ट नहीं हुआ था। बीते कई दिनों से दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने सीएम योगी के साथ मिलकर सपा और अखिलेश यादव के खिलाफ तीखे बयान दिए हैं, खासकर सपा के पीडीए फॉर्मूले को लेकर लगातार हमलावर बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here