आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सोमवार को कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने सांसद को अंतिम अवसर देते हुए अगली सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तिथि नियत कर दी है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान दूबेपुर ब्लॉक के हसनपुर गांव में 13 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सभा की थी। पुलिस ने बिना अनुमति सभा करने के आरोप में सांसद संजय सिंह और उनके 13 नामजद व 45 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ बंधुआकला थाने में आचार संहिता उल्लंघन करने का केस दर्ज किया था।
पिछली पेशी पर कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए सांसद संजय सिंह समेत सभी 13 आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश दिया था लेकिन सोमवार को सांसद नहीं आए।