उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गढ़ गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह खतरे के निशान को पार कर चुका है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही लगातार बारिश तथा बिजनौर बैराज से छोड़े गए पानी के कारण गंगा का प्रवाह तेज हो गया है।

बुधवार की रात जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय और पुलिस अधीक्षक ज्ञानज्य सिंह ने संभावित बाढ़ प्रभावित खादर क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और बाढ़ राहत चौकियों की तैयारियों का जायजा लिया।

डीएम ने लठीरा, नयागांव और भगवंतपुर समेत कई गांवों का दौरा कर लोगों को जलस्तर में और वृद्धि होने की स्थिति में सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि यदि स्थिति बिगड़ती है तो ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए राहत शिविरों में शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही लाउडस्पीकरों के जरिए अलर्ट जारी किया जा रहा है।

डीएम ने यह भी कहा कि जलभराव से संचारी रोगों के फैलने की आशंका बनी रहती है, ऐसे में गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने एसडीएम और बीडीओ को निर्देश दिए कि वे लगातार निगरानी रखें और राहत कार्यों की तत्परता सुनिश्चित करें।

बाद में डीएम ने शाकरपुर, भगवंतपुर, नयागांव, अब्दुल्लापुर, मुकीमपुर और रेत वाली मढ़ैया गांवों में स्थापित बाढ़ राहत चौकियों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।