अलीगढ़ की तमन्ना की हत्या के मामले में पुलिस ने 12 अगस्त को पिता, सौतेली मां और नाना को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोपियों ने अपनी बेटी की झूठी आन के लिए उसे सिर और धड़ से अलग कर दिया था और शव के हिस्से अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए थे।

सादाबाद के गांव बहरदोई के पास खेतों से होते हुए 10 अगस्त को रजबहे में एक युवती का बोरा बंद धड़ मिला था। कुछ दूरी पर उसका सिर भी बरामद हुआ। पुलिस ने कपड़ों के आधार पर मृतका की पहचान तमन्ना (21), पुत्री हसरत अली, निवासी अधौना, थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़ के रूप में की।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि तमन्ना के पिता हसरत अली, उसकी दूसरी पत्नी रानी और रानी के पिता रज्जो पहलवान उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने बताया कि तमन्ना के प्रेम संबंध इलाके के एक युवक से थे और वह दो बार उसके साथ घर छोड़कर चली गई थी, जिससे उनके परिवार की बदनामी हो रही थी।

एसपी ने कहा कि हसरत ने अपनी पत्नी और ससुर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 8 अगस्त को वे तमन्ना को लेकर अल्हैपुर स्थित ससुराल गए, जहां तीनों ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। धड़ को बोरे में बंद कर रजबहे में फेंक दिया गया और सिर को कुछ दूर जाकर फेंका गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।