उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय में छात्रों के तिलक लगाने और रक्षा सूत्र पहनने पर आपत्ति जताते हुए दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। इस संबंध में शिक्षक पर लगे आरोपों के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांसु सिंह तेजस ने बुधवार को घोसी थाने और बीएसए कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायती पत्र में कहा गया था कि लाखीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक परमानंद कुमार छात्रों को धार्मिक प्रतीकों—जैसे तिलक, रक्षा सूत्र या माला पहनने—पर फटकारते हैं और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने परमानंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
संयुक्त जांच समिति गठित
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए रानीपुर के बीईओ सुनील कुमार सिंह और कोपागंज के बीईओ मुकेश कुमार को संयुक्त जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। समिति से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।