बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम गौरा पिपरा के सेमरहना मजरे में सोमवार देर शाम तेंदुए के हमले में एक किशोरी की जान चली गई। संजना (14) नामक यह किशोरी खेत की ओर गई थी, तभी झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस पर झपट्टा मार दिया।
हमले के दौरान किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हांका लगाकर उसे तेंदुए के चंगुल से छुड़ाया। हालांकि तब तक तेंदुए ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजन उसे तत्काल सीएचसी मोतीपुर ले गए, जहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ककरहा वन क्षेत्राधिकारी डीपी कनौजिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।