आजमगढ़ के मंडलीय जिला अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक टीबी मरीज जमीन पर ऑक्सीजन के सहारे बैठा नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा—"स्वास्थ्य मंत्री जी, क्या आपको यह मरीज दिखाई दे रहा है?"
जानकारी के अनुसार, यह मरीज राजू नाम का व्यक्ति है, जो आजमगढ़ के तरवां इलाके का निवासी है। उसे 17 जुलाई को टीबी के लक्षणों के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल के प्रभारी एसआईसी डॉ. ओम प्रकाश सिंह के मुताबिक, मरीज को सीने में संक्रमण की शिकायत थी, जिसके चलते उसे ऑक्सीजन दी गई थी।
फर्श पर बैठने का कारण बताया अस्पताल प्रशासन ने
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मरीज ने इलाज के दौरान बिस्तर पर ही शौच कर दिया था, जिसके बाद वह खुद नीचे उतर गया और अपनी पत्नी के आने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि किसी मरीज की निजता का इस तरह उल्लंघन करना अनुचित है और ऐसे वीडियो बनाना गलत परंपरा है।
सिस्टम इंचार्ज को नोटिस, जांच के आदेश
मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रशासन ने संबंधित सिस्टम इंचार्ज को नोटिस जारी किया है और पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी गई है। यह भी जांच की जा रही है कि अस्पताल के अंदर कोई व्यक्ति वीडियो कैसे बना सका। मरीज को अब अन्य बेड पर शिफ्ट कर दिया गया है और दो डॉक्टरों को उसकी देखरेख में लगाया गया है। आवश्यकता होने पर उसे रेफर भी किया जा सकता है।
अखिलेश यादव द्वारा वायरल वीडियो के माध्यम से उठाए गए सवालों से स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गई है, और प्रशासन अब इस पूरे मामले की छानबीन में जुटा है।