वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में ग्राम प्रधान रितु देवी और उनके प्रतिनिधि मान सिंह के खिलाफ विवाद के बाद रविवार रात पुलिस पर पथराव हुआ। ग्रामीणों ने आरोपियों को रिहा करने और प्रधान से माफी दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और राहगीरों समेत आठ लोग घायल हो गए।

घटना के अनुसार, पेयजल आपूर्ति शुरू कराने के विवाद को लेकर विशेष और रोहित मौर्य तथा कुछ ग्रामीण प्रधान और उनके प्रतिनिधि से भिड़ गए। प्रधान की शिकायत पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने एसीपी कोतवाली और अन्य पुलिस अधिकारियों पर पथराव कर दिया।

पथराव में रामनगर, लंका और जैतपुरा थानाध्यक्ष की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 10 महिलाएं भी शामिल हैं। इस दौरान अराजक भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

सुल्तानपुर गांव में शनिवार से पेयजल आपूर्ति बाधित थी। विशेष और रोहित ने सुबह ग्राम प्रधान से जलापूर्ति शुरू कराने का आग्रह किया, लेकिन विवाद बढ़ गया और मारपीट की घटना हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रधान और पुलिस पर हमला कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों और नागरिकों को रामनगर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।