नेपाल की सीमा से तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में घुसपैठ की खुफिया जानकारी के बीच आम्रपाली एक्सप्रेस में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करना पड़ा। शनिवार को ट्रेन में संदिग्ध यात्री होने की सूचना पर बस्ती स्टेशन पर पूरी ट्रेन रोकी गई और तलाशी अभियान चलाया गया। जांच में पाया गया कि संदिग्ध युवक कोई आतंकी नहीं बल्कि भारतीय सेना का अग्निवीर सैनिक है।
खुफिया इनपुट से सतर्क एजेंसियां
दो दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों को नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में प्रवेश की सूचना मिली थी। इसके बाद से आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट पर हैं। तीनों संदिग्धों के स्केच भी जारी किए गए थे।
सोशल मीडिया पर मिली सूचना
आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला यात्री ने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर पोस्ट किया कि ट्रेन में जारी स्केच जैसा व्यक्ति सफर कर रहा है। सूचना मिलते ही बस्ती में ट्रेन को रोककर सभी बोगियों की गहन तलाशी ली गई।
अग्निवीर निकला संदिग्ध यात्री
जीआरपी के अनुसार संदिग्ध की पहचान बिहार के अररिया जिले के ग्राम चकला निवासी दीपक कुमार झा के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह भारतीय सेना में अग्निवीर जीडी (चार्ली) 19 गार्ड बटालियन, ब्रिगेड ऑफ द गार्ड, मृथल पठानकोट में तैनात है। वह कटरिया से जालंधर जा रहा था और ट्रेन की बोगी एस-01 में सीट नंबर 54 पर सफर कर रहा था। बाद में उसकी तैनाती की पुष्टि सेना के अधिकारियों से भी की गई।