उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में वांछित इनामी आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया। आरोपी की पहचान मनु के रूप में हुई है, जो मेरापुर थाना क्षेत्र के पखना गांव का निवासी था। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
घटना के अनुसार, मासूम बच्ची गर्मी की छुट्टियों में मोहम्मदाबाद में अपनी बुआ के घर आई थी। 27 जून को वह घर के पास खेल रही थी, तभी एक अधेड़ व्यक्ति उसे आम का लालच देकर अपने साथ ले गया। इसके बाद बच्ची लापता हो गई, जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने जांच के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध अधेड़ व्यक्ति बच्ची के साथ जाते हुए दिखाई दिया। इसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी।
एक दिन बाद, 28 जून को मैनपुरी जिले के भोगांव कोतवाली क्षेत्र में नदी किनारे बच्ची का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान परिजनों ने की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं, लेकिन वह फरार रहा। अंततः पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया।
शुक्रवार सुबह आरोपी का सुराग लगते ही पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की, जिससे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में घायल होने के बाद आरोपी को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मनु के खिलाफ पहले से भी हत्या और अपहरण के गंभीर मामले दर्ज थे।