मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के कार्यालय को खाली कराने के लिए सोमवार दोपहर प्रशासनिक टीम पहुंची, लेकिन सपा नेताओं के अनुरोध के बाद कार्रवाई फिलहाल टाल दी गई। एसीएम प्रथम प्रिंस वर्मा के नेतृत्व में पहुंची टीम में सदर तहसीलदार आईएएस आदित्य श्रीवास्तव और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता भी मौजूद थे।

टीम के पहुंचने के समय सपा नेता आगामी 10 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह, पूर्व विधायक हाजी रिजवान सहित अन्य नेताओं ने अधिकारियों से बातचीत की।

सपा नेताओं ने प्रशासन को बताया कि कार्यालय से जुड़ा मामला वर्तमान में अदालत में विचाराधीन है, इसलिए फिलहाल परिसर खाली कराना उचित नहीं होगा। अधिकारियों से चर्चा के बाद प्रशासन ने चार दिन की मोहलत दी और टीम बिना कार्रवाई लौट गई। अब 11 अक्टूबर को कार्यालय खाली कराने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।